अजायब गांव में कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित

अजायब गांव में कानूनी जागरूकता शिविर आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन तथा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम अनिल कौशिक के मार्गदर्शन में गांव अजायब में प्राधिकरण द्वारा कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

कानूनी जागरूकता शिविर में प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता ने उपस्थित ग्रामीणों को विभिन्न कानूनों की जानकारी दी। उन्होंने बाल श्रम अधिनियम, गरीबी उन्मूलन दिवस, उम्र बढ़ने और सम्मान, मानसिक रूप से बीमार और दिव्यांग व्यक्तियों को कानूनी, सीनियर सिटीजन एक्ट के बारे में बताया और मौलिक अधिकारों के बारे में जागरूक किया। इस दौरान पैनल अधिवक्ता संजय कुमार धीमान, विजेंद्र खरब, सोनू वकील और सरपंच रणवीर सहित ग्रामीण मौजूद रहे।