कानूनी जागरूकता एवं साक्षरता शिविर आयोजित

कानूनी जागरूकता एवं साक्षरता शिविर आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। बच्चों के लिए बच्चों के अनुकूल कानूनी सेवाएं और उनका संरक्षण के उद्देश्य के लिए जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन तथा सीजेएम अनिल कुमार कौशिक के मार्गदर्शन में स्थानीय पुरानी आईटीआई के नजदीक लेबर चौक पर एक जागरूकता व साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्राधिकरण पैनल के अधिवक्ता सतनाम सिंह लूथरा ने बताया कि बच्चे किसी भी देश का भविष्य होते हैं और वो ही आगे चल कर राष्ट्र का निर्माण करते हैं। उन्हें संविधान व कानून की जानकारी रखनी चाहिए। कानूनी जागरूकता के अभाव से बच्चों को कई मौकों पर प्रताडऩा का शिकार होकर चुपचाप रहना पड़ता है। ऐसे में बच्चों को उनके उपयोग के कानून की जानकारी निश्चित रूप से होनी चाहिए। पैनल अधिवक्ता ने बताया कि उन्हें कोई भी काम ऐसा नहीं करना चाहिए, जिससे उनके माता-पिता या किसी व्यक्ति को तकलीफ पहुंचे। उन्होंने कहा कि बच्चे किसी प्रकार के गलत व गैरकानूनी काम से दूर रहें। पैनल अधिवक्ता ने मौजूद लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में भी जानकारी दी।