वाईआरसी शिविर के दूसरे दिन नेत्र देखभाल, सड़क सुरक्षा जागरूकता व नशा उन्मूलन पर व्याख्यान
रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लाल नाथ हिंदू कॉलेज में जारी पांच दिवसीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गई। पीजीआईएमएस के नेत्र विशेषज्ञों की टीम ने सभी वॉलंटियर्स तथा स्टाफ सदस्यों की नेत्र जांच की और आंखों की देखभाल, नियमित जांच के महत्व तथा सामान्य नेत्र-समस्याओं की रोकथाम संबंधी आवश्यक जानकारी दी।
सड़क सुरक्षा जागरूकता विषय पर आयोजित व्याख्यान में ट्रैफिक थाना से एसएचओ जसबीर सिंह व राजेश कुमार ने प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा नियमों, यातायात अनुशासन, हेलमेट व सीट बेल्ट के उपयोग तथा दुर्घटनाओं की रोकथाम संबंधी जानकारी प्रदान की।
पीजीआईएमएस से डॉ. सुनीला ने ड्रग डी-एडिक्शन एवं नशा उन्मूलन विषय पर व्याख्यान देते हुए नशे के दुष्प्रभाव, बचाव के उपाय, मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव तथा युवाओं में बढ़ती लत को रोकने के लिए आवश्यक कदमों पर प्रकाश डाला।
अंत में हॉर्टिकल्चर विभाग से अमित ने ट्री प्लांटेशन कैंपेन पर जानकारी देते हुए पौधारोपण, पर्यावरण संतुलन, जलवायु संरक्षण तथा युवाओं की भूमिका पर प्रस्तुति दी। उन्होंने नियमित वृक्षारोपण व संरक्षण के लिए प्रेरित किया। इस दौरान जिला रेड क्रॉस समिति के सचिव श्याम सुंदर, डीटीओ रवि दत्त, कैंप संयोजक डॉ. राजेश, वाईआरसी काउंसलर डॉ. शालू जुनेजा सहित अन्य मौजूद रहे।
Girish Saini 

