राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य में लेक्चर सीरीज तथा मैथेमेटिकल एग्जीबिशन 15 मार्च को

राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य में लेक्चर सीरीज तथा मैथेमेटिकल एग्जीबिशन 15 मार्च को

रोहतक, गिरीश सैनी। राष्ट्रीय गणित दिवस के उपलक्ष्य में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय का गणित विभाग हरियाणा स्टेट काउंसिल फॉर साइंस, इन्नोवेशन एंड टेक्नोलॉजी के सहयोग से 15 मार्च को एक दिवसीय लेक्चर सीरीज तथा मैथेमेटिकल एग्जीबिशन का आयोजन करेगा।
इस कार्यक्रम के कंवीनर एवं गणित विभागाध्यक्ष प्रो. दलीप सिंह ने बताया कि महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजम के 136वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में लेक्चर सीरीज के साथ-साथ पोस्टर मेकिंग, रंगोली  मेकिंग तथा मॉडल एग्जीबिशन इत्यादि प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए विद्यार्थी 14 मार्च तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। डॉ. सविता राठी इस कार्यक्रम की कोआर्डिनेटर हैं। डॉ. अंजू पंवार लेक्चर सीरीज कोऑर्डिनेटर, डॉ. जगबीर सिंह  पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता कोआर्डिनेटर, डॉ. एकता नरवाल रंगोली बनाओ प्रतियोगिता कोआर्डिनेटर तथा डॉ. मीनाक्षी मॉडल एग्जीबिशन कोऑर्डिनेटर हैं। डॉ. पूनम रेढू, डॉ. मोनिका सांगवान, डॉ. सोनिका व डॉ. नेहा आयोजन समिति सदस्य हैं।