सेमीकंडक्टर डिजाइन पर व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित

सेमीकंडक्टर डिजाइन पर व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग (ईईई) द्वारा 'सेतु : द ब्रिज' कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा कनिष्ठ विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर अकादमिक और औद्योगिक जगत के बीच की खाई को पाटना रहा।

डीन अकादमिक अफेयर्स प्रो. योगेश चाबा ने बतौर मुख्य अतिथि तथा डीन, फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी प्रो. संदीप कुमार आर्य विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। प्रो. योगेश चाबा ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को उद्योग के अनुरूप तैयार करते हैं। प्रो. संदीप आर्य ने विद्यार्थियों को वीएलएसआई उद्योग और उसमें उपलब्ध करियर अवसरों पर मार्गदर्शन दिया।

विभागाध्यक्षा प्रो. प्रीति प्रभाकर ने बताया कि बतौर मुख्य वक्ता आशुतोष गुप्ता ने 'सेमीकंडक्टर डिजाइन में करियर एवं शोध की संभावनाएं' विषय पर व्याख्यान देते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स के इतिहास का उल्लेख किया। उन्होंने विद्यार्थियों को इलेक्ट्रॉनिक्स से संबद्ध प्रोग्रामिंग भाषाओं से परिचित कराया तथा शोध, प्रयोगात्मक कार्य और नवीन विचारों को पेटेंट कराने के लिए प्रेरित किया। दूसरे सत्र में अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने प्रतिभागियों के लिए 'कॉरपोरेट सिमुलेशन' गतिविधियां आयोजित की।