फार्मेसी सप्ताह के अवसर पर व्याख्यान आयोजित

फार्मेसी सप्ताह के अवसर पर व्याख्यान आयोजित

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के फार्मास्युटिकल विज्ञान विभाग में फार्मेसी सप्ताह के अवसर पर 'सरकारी क्षेत्र में ड्रग इंस्पेक्टर व अन्य विनियामक क्षेत्र के रूप में कैरियर मार्गः अवसर एवं जिम्मेदारियां' विषय पर एक व्याख्यान आयोजित किया गया। खाद्य एवं औषधि प्रशासन, गुरुग्राम के ड्रग कंट्रोल ऑफिसर एवं गुजवि के पूर्व छात्र डा. सुरेश वर्मा ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की। 

मुख्य वक्ता डॉ. सुरेश वर्मा ने ड्रग रेगुलेशन की उत्पत्ति, विनियमन मार्ग, कार्यान्वयन प्राधिकरण, सीडीएससीओ और राज्य ड्रग कंट्रोलर के कार्य, अधिनियम के अनुसार प्रशासन, ड्रग इंस्पेक्टर की योग्यता, ड्रग इंस्पेक्टर की शक्तियों, चयन मानदंड एवं नियमों के कार्यान्वयन के बारे में चर्चा की। उन्होंने दवाओं की शुद्धता, स्थिरता, प्रभावकारिता और सुरक्षा बनाए रखने के लिए दवा विनियमन के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने औषधि नियंत्रण अधिकारी के रूप में अपनी यात्रा के अनुभव भी साझा किए।

व्याख्यान में 50 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। विभाग की डीन प्रो. सुमित्रा सिंह, विभागाध्यक्ष प्रो. अश्विनी कुमार, डॉ. रेखा राव सहित अन्य मौजूद रहे।