“पढ़ाई और शिक्षण में उत्कृष्टता” विषय पर व्याख्यान आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लालनाथ हिंदू कॉलेज में छात्र कल्याण परिषद एवं आई.क्यू.ए.सी. के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विशेष व्याख्यान में बतौर मुख्य वक्ता एमडीयू के सेवानिवृत्त प्रो. अजीत सिंह राणा ने शिरकत की। “पढ़ाई और शिक्षण में उत्कृष्टता” विषयक इस व्याख्यान में मुख्य वक्ता ने कहा कि आप अपने कार्य से प्रेम करें और पूर्ण समर्पण के साथ अध्ययन करें, जिससे आप अपने ध्येय की प्राप्ति करेंगे।
प्राचार्य डॉ अनिल कुमार तनेजा ने कहा कि अच्छे विचारों की मदद से जीवन में सफलता हासिल कर सकते हैं। मंच संचालन डॉ रीना कत्याल ने किया। आई.क्यू.ए.सी. समन्वय डॉ रश्मि छाबड़ा ने आभार व्यक्त किया।