कन्या छात्रावास में मानसिक स्वास्थ्य पर व्याख्यान आयोजित

कन्या छात्रावास में मानसिक स्वास्थ्य पर व्याख्यान आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के अभिलाषा गर्ल्स हॉस्टल कॉम्प्लेक्स स्थित कृष्णा गर्ल्स हॉस्टल में प्रमोटिंग मेन्टल हेल्थ विषय पर आयोजित व्याख्यान कार्यक्रम में मनोविज्ञान विभागाध्यक्षा प्रो. अंजलि मलिक ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की।

 

ये जानकारी चीफ वार्डन गर्ल्स प्रो. सपना गर्ग ने दी। कृष्णा गर्ल्स हॉस्टल की वार्डन डॉ. शशि रश्मि ने प्रो. अंजलि मलिक का स्वागत किया।

 

प्रो. अंजलि मलिक ने वर्तमान युग में मानसिक स्वास्थ्य की बढ़ती प्रासंगिकता पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने युवाओं में बढ़ते तनाव, चिंता और आत्मविश्वास की कमी जैसे मुद्दों पर बात करते हुए इससे निपटने के व्यावहारिक उपाय भी सुझाए। उन्होंने कहा कि समग्र विकास के लिए मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना अत्यंत आवश्यक है।

 

प्रो. अंजलि मलिक ने छात्राओं को अपनी व्यक्तिगत स्ट्रेंथ पहचानने, सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने और आत्म-स्वीकृति के महत्व पर प्रेरक कहानियों के माध्यम से मार्गदर्शन दिया। उन्होंने मनोविज्ञान विभाग द्वारा संचालित काउंसलिंग सुविधाओं तथा हैप्पीट्यूड लेबोरेटरी की गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी। अंत में डॉ. शशि रश्मि ने आभार व्यक्त किया।