वाईआरसी शिविर के दूसरे दिन एचआईवी एवं अंगदान जागरूकता पर व्याख्यान आयोजित

वाईआरसी शिविर के दूसरे दिन एचआईवी एवं अंगदान जागरूकता पर व्याख्यान आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय लाल नाथ हिंदू कॉलेज में जारी पांच दिवसीय यूथ रेडक्रॉस प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन आयोजित चार सत्रों में विभिन्न विशेषज्ञों ने व्याख्यान दिए। मनोज सांगवान ने प्रतिभागियों को एचआईवी /एड्स विषय पर जागरूक किया। पीजीआईएमएस से डॉ. विवेक मलिक प्रतिभागियों को अंगदान के बारे में बताया। सिविल अस्पताल से डॉ. सोनिया व डॉ. वसुधा ने वाईआरसी स्वयंसेवकों को मोबाइल के दुरुपयोग से अवगत कराया। संक्रामक रोगों से बचाव पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनिका मान ने व्याख्यान दिया और विभिन्न संक्रामक बीमारियों के कारण, लक्षण तथा उनकी रोकथाम के प्रभावी उपाय साझा किए। इस दौरान जिला रेड क्रॉस समिति के सचिव श्याम सुंदर, डीटीओ रवि दत्त, कैंप संयोजक डॉ. राजेश, वाईआरसी काउंसलर डॉ. शालू जुनेजा, प्रीति सहित अन्य कॉलेजों के वाईआरसी काउंसलर मौजूद रहे।