महिलाओं के वित्तीय सशक्तिकरण पर व्याख्यान आयोजित

महिलाओं के वित्तीय सशक्तिकरण पर व्याख्यान आयोजित

हिसार, गिरीश सैनी। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विवि के महिला प्रकोष्ठ द्वारा एनएसई अकेडमी लिमिटेड, मुंबई के सहयोग से छात्राओं, शोधार्थियों और शिक्षिकाओं के लिए 'महिलाओं का वित्तीय सशक्तिकरण' विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य महिलाओं में वित्तीय जागरूकता को बढ़ावा देना और उन्हें वित्तीय निर्णय लेने के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करना था।

बतौर मुख्य वक्ता एनएसई एकेडमी लिमिटेड, मुंबई के प्रमाणिक प्रशिक्षक जगदीप पंघाल ने विभिन्न वित्तीय लक्ष्यों जैसे बच्चों की शिक्षा, घर का निर्माण, विवाह, चिकित्सा आपात स्थिति, वाहन क्रय और सेवानिवृत्ति योजना आदि पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि आर्थिक सुरक्षा के लिए स्पष्ट और स्मार्ट लक्ष्य निर्धारित करना आवश्यक है। उन्होंने किसी भी वित्तीय निर्णय से पहले अपनी जोखिम वहन क्षमता को समझने के महत्व पर बल दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष प्रो. दीपा मंगला ने प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि वित्तीय साक्षरता का अर्थ है यह जानना कि बजट कैसे बनाया जाए, बचत और निवेश कैसे किया जाए तथा जीवन के लक्ष्यों की योजना किस प्रकार तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि शोध से पता चलता है कि कई शिक्षित महिलाएं भी अक्सर वित्तीय निर्णय दूसरों पर छोड़ देती हैं। उन्होंने कहा कि वित्तीय रूप से साक्षर महिला न केवल स्वतंत्र होती है, बल्कि अपने परिवार की शक्ति और राष्ट्र की प्रगति की प्रेरक बन जाती है। इस व्याख्यान में 200 से अधिक छात्राओं और शोधार्थियों ने भाग लिया। डॉ. सुनीता ने आभार व्यक्त किया।