आतिथ्य और पर्यटन में डिजिटल परिवर्तन विषय पर व्याख्यान आयोजित

आतिथ्य और पर्यटन में डिजिटल परिवर्तन विषय पर व्याख्यान आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट (आईएचटीएम) में आतिथ्य और पर्यटन में डिजिटल परिवर्तन विषय पर एक विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया।

बतौर मुख्य वक्ता, कुरुक्षेत्र विवि के पर्यटन एवं होटल प्रबंधन विभाग के डॉ. अंकुश अंबरदार ने आतिथ्य और पर्यटन में कृत्रिम बुद्धिमत्ता, इंटरनेट ऑफ थिंग्स और डेटा एनालिटिक्स जैसी तकनीकों की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि ये तकनीकें अतिथि अनुभव को बेहतर बनाने, ऑनलाइन बुकिंग को सरल करने और व्यक्तिगत मार्केटिंग को सक्षम करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं। उन्होंने मेकमायट्रिप और ओयो जैसे प्लेटफॉर्म के उदाहरण भी साझा किए।

आईएचटीएम के निदेशक प्रो. आशीष दहिया ने डॉ. अंबरदार का स्वागत करते हुए कहा कि डिजिटल नवाचार आतिथ्य और पर्यटन उद्योग के भविष्य को दिशा प्रदान कर रहा है। उन्होंने आईएचटीएम द्वारा हाल ही में शुरू किए गए बीबीए (एईडीपी) अप्रेंटिसशिप एम्बेडेड डिग्री प्रोग्राम इन हॉस्पिटैलिटी एंड सर्विसेज मैनेजमेंट की जानकारी भी साझा की।

इस दौरान प्रो. संदीप मलिक, डॉ. गुंजन मलिक, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. गोल्डी पुरी, डॉ. ज्योति, डॉ. शिल्पी और डॉ. अनूप सहित संकाय सदस्य भी मौजूद रहे।