पशु रोग ट्रिपैनोसोमियासिस पर व्याख्यान आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के सेंटर फॉर मेडिकल बायोटेक्नोलॉजी (सीएमबीटी) द्वारा- चैलेंजस इन डायग्नोसिस एंड कंट्रोल ऑफ एनिमल ट्रिपैनोसोमियासिस विषयक विशेषज्ञ व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पशु ट्रिपैनोसोमियासिस जैसे गंभीर और आर्थिक रूप से महत्वपूर्ण रोग के निदान और नियंत्रण से जुड़ी जटिलताओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
आईसीएआर – नेशनल रिसर्च सेन्टर ऑन इक्वाइन्स, हिसार के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. राजेंद्र कुमार ने बतौर मुख्य वक्ता, पशु परजीवी विज्ञान एवं आणविक निदान में अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि पारंपरिक निदान पद्धतियां जैसे परजीविकीय और सेरोलॉजिकल परीक्षण आज भी सीमित सटीकता और उपयोगिता के कारण चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं। उन्होंने आधुनिक आणविक तकनीकों को रोग की त्वरित पहचान और प्रभावी प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण बताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए निदेशक, सीएमबीटी डॉ. हरि मोहन ने कहा कि ऐसे वैज्ञानिक व्याख्यान न केवल शिक्षण और अनुसंधान को सशक्त बनाते हैं, बल्कि भावी वैज्ञानिकों को वैश्विक पशु स्वास्थ्य चुनौतियों के समाधान के लिए तैयार करते हैं। कार्यक्रम समन्वय डॉ. अमिता सुनेजा डंग, डॉ. अनिल कुमार और डॉ. रश्मि भारद्वाज ने किया।