दिवंगत संदीप के परिजनों से मिलने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष हुड्डा

कहा, पूरे प्रकरण की हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में हो जांच।

दिवंगत संदीप के परिजनों से मिलने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष हुड्डा

रोहतक, गिरीश सैनी। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गांव लाढौत पहुंचकर हरियाणा पुलिस के एएसआई संदीप लाठर की मृत्यु पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि संदीप लाठर की मृत्यु बहुत दुःखद घटना है। हरियाणा में हुए दो-दो आत्महत्याओं के इस पूरे प्रकरण की गहराई से जांच होनी चाहिए।

 

हुड्डा ने कहा कि सरकार को हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में ये जांच करवानी चाहिए, ताकि कोई भी दोषी बच न सके और निर्दोषों को फंसाया नहीं जाना चाहिए। प्रदेश सरकार को मृतक के परिजनों से बात कर उनकी संतुष्टि सुनिश्चित करनी चाहिए। साथ ही सरकार को परिवार की हरसंभव मदद भी करनी चाहिए।