कैंपस स्कूल के बच्चों के लिए लाफ्टर कार्यक्रम आयोजित

हंसी खुशी का संदेश देते हुए यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल के तत्वावधान में बुधवार को विशेष कार्यक्रम लाफ्टर ए डे आयोजित किया गया।

कैंपस स्कूल के बच्चों के लिए लाफ्टर कार्यक्रम आयोजित

रोहतक: (गिरीश सैनी)। हंसी खुशी का संदेश देते हुए यूनिवर्सिटी कैंपस स्कूल के तत्वावधान में बुधवार को विशेष कार्यक्रम लाफ्टर ए डे आयोजित किया गया।

मदवि की प्रथम महिला डा. शरणजीत कौर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को ग्रीष्मकालीन अवकाश में कुछ नया सीखने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को लाइफ स्किल्स सीखना होगा।

इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि तथा आमंत्रित कलाकार एमडीयू के निदेशक, युवा कल्याण जगबीर राठी ने अपने हास्य टिप्पणियों, चुटकुलों के जरिए विद्यार्थियों को खूब लुभाया। उन्होंने अपने विशेष गीतों के जरिए विद्यार्थियों का मनोरंजन किया।

यूसीएस की निदेशिका प्रो सोनिया मलिक ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। प्रो सोनिया मलिक ने विद्यार्थियों को जीवन पर्यंत चीयर फुल रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम का समन्वयन शिक्षिका डॉ. अंजु हुड्डा तथा रीना ने किया।