धान सप्लाई चैन के लिए आवेदनों के दस्तावेज जमा कराने की अंतिम तिथि 22 जुलाईः उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के अंतर्गत धान सप्लाई चैन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले आवेदक 22 जुलाई तक अपने दस्तावेज विभाग क स्थानीय कार्यालय में जमा करवाएं। अब तक दस्तावेज जमा न करवाने वाले आवेदकों को दस्तावेज जमा करवाने का अंतिम अवसर प्रदान किया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि आवेदक अपने आवेदन से संबंधित सभी दस्तावेज मंगलवार को दोपहर बाद एक बजे तक स्थानीय सहायक कृषि अभियंता कार्यालय में जमा करवा दें। यदि कोई आवेदक इस अवधि तक भी यह दस्तावेज नहीं जमा करवाता है तो वह इसके लिए स्वयं जि़म्मेवार होगा।
Girish Saini 


