जीयू के यूजी कोर्सों में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 जुलाई
पीजी कोर्सों में दाखिले के लिए आवेदन 15 जुलाई तक।

गुरूग्राम, गिरीश सैनी। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए गुरुग्राम विवि के विभिन्न यूजी पाठयक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि शनिवार, 5 जुलाई है। कुलपति डॉ. संजय कौशिक ने बताया कि पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जून थी, जिसे विद्यार्थियों की मांग पर बढाकर 5 जुलाई किया गया था। उन्होंने बताया कि दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी विवि वेबसाइट पर जाकर शनिवार, 5 जुलाई रात 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कुलपति ने बताया कि यूजी के 10 कोर्सों की 450 सीटों के लिए 2530 आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि पीजी कोर्सों में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई है। जीयू में एमसीए (इंटीग्रेटेड), एमएससी फिजिक्स (इंटीग्रेटेड), एमबीए (इंटीग्रेटेड), एमकॉम (इंटीग्रेटेड), एमए जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (इंटीग्रेटेड), एमए डेवलपमेंट स्टडीज (इंटीग्रेटेड) जैसे स्किल ओरिएंटेड कोर्स उपलब्ध हैं।