राजकीय एवं निजी आईटीआई में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 अगस्त :उपायुक्त सचिन गुप्ता

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि हरियाणा में स्थित सभी राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2025-26 में दाखिले लेने के लिए इच्छुक आवेदकों के लिए ऑन-द-स्पॉट दाखिले के आवेदन की अन्तिम तिथि 30 अगस्त 2025 है।
उपायुक्त ने बताया कि हसनगढ़ स्थित आई.टी.आई. में 18 व्यवसायों में कुल 332 सीटें खाली हैं। इच्छुक विद्यार्थी राजकीय आईटीआई हसनगढ़ में हेल्पडेस्क पर दाखिले के लिए नि:शुल्क आवेदन कर सकते हैं तथा इन व्यवसायों में दाखिला ले सकते हैं। इच्छुक आवेदक दाखिले सम्बन्धी अन्य जानकारी एडमिशन पोर्टल से प्राप्त कर सकते हैं।