आईटीआई में दाखिले की अंतिम तिथि 30 सितंबरः उपायुक्त सचिन गुप्ता
रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में स्थित सभी राजकीय एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2025-26 में दाखिले के लिए ऑन-द-स्पॉट दाखिला आवेदन की अन्तिम तिथि 30 सितंबर 2025 है।
उन्होंने बताया कि हसनगढ़ आईटीआई में कुल 18 व्यवसायों में 311 सीटें खाली हैं। दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी राजकीय आईटीआई हसनगढ़ में पहुंचकर हेल्पडेस्क पर नि:शुल्क आवेदन कर इन व्यवसायों में दाखिला ले सकते हैं। इच्छुक आवेदक दाखिले सम्बन्धी अन्य जानकारी एडमिशन पोर्टल admissions.itiharyana.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं।
Girish Saini 


