लघुकथा/सेलिब्रिटी/कमलेश भारतीय

लघुकथा/सेलिब्रिटी/कमलेश भारतीय
कमलेश भारतीय।

संवाददाता का काम है- सेलिब्रिटी को ढूंढ निकालना । सेलिब्रिटी क्या करता है , कैसे रहता है , कहां जा रहा है । सब कुछ मायने रखता है । संवाददाता की दौड़ इनके जीवन व दिनचर्या के आसपास लगी रहती है । पिछले कई वर्षों से इस क्षेत्र में हूं । सुबह उठते ही सेलिब्रिटीज का ध्यान करता घर के गेट के आगे खड़ा था । पडोस में बर्तन मांझते व सफाई करने वाली प्रेमा आई तो साथ में उसकी बेटी को देखकर थोड़ा हैरान होकर पूछा - क्यों , आज इसके स्कूल में छुट्टी है क्या ? 
- नहीं तो । यह तो घरों में काम करने जा रही है । 
-   क्यों ?  पढ़ाने का इरादा नहीं ? 
-   मेरा तो इसे पढ़ाने का विचार है लेकिन इसने अपनी नानी के लिए पढ़ाई छोड दी । बर्तन मांझने का फैसला किया है । 
- कयों बेटी , ऐसा किसलिए ? 
- नानी बीमार रहती है । मां के काम के पैसे से घर का गुजारा ही मुश्किल से होता है । नानी की दवाई के लिए पैसे कहां से आएं ? मैं काम करूंगी तो नानी की दवाई आ जायेगी । 
इतना कहते बेटी मां के साथ काम पर चली गई । मैंने मन ही मन इस सेलिब्रिटी के आगे सिर झुका दिया ।