कृष्णा सम्पत: हरियाली प्रकृति से प्यार 

कृष्णा सम्पत: हरियाली प्रकृति से प्यार 

-कमलेश भारतीय 
हरियाणा के वरिष्ठ नेता प्रो सम्पत सिंह की धर्मपत्नी बल्कि कहिए कि राजनीति में उनकी छाया कृष्णा सम्पत सिंह को प्रकृति और हरियाली से प्यार है । जब बातचीत की गयी तब भी वे अपने खेतों में एक साधारण किसान महिला की तरह काम कर रही थीं । लगता ही नहीं था कि हरियाणा महिला हाॅकी एसोसिएशन की बरसों कभी सम्भालने वाली प्रशासनिक योग्यता विली महिला से बात हो रही है ।  मूलतः सिरसा के गांव कैरांवाली की निवासी कृष्णा की शिक्षा बीएससी , बीएड तक है । बीएड शादी के बाद की हिसार के जाट शिक्षण संस्थान से । वे गवर्नमेंट में साइंस टीचर चुनी गयीं लेकिन कैमरी में सिर्फ एक दिन ज्वाइन करो आ के बाद फिर नहीं गयीं । डिफेंस काॅलोनी में अपना स्कूल जरूर खोला । 
-हरियाणा महिला हाॅकी एसोसिएशन की अध्यक्ष कितने साल रहीं?
-सन् 1989 से 2014 तक । 
-क्या अनुभव ?
-मेरे समय में महिला हाॅकी पूरी तरह उपेक्षित थी । 
-फिर इसे कैसे लाइम लाइट में लाईं ?
- गुरुग्राम में राष्ट्रीय हाॅकी चैम्पियनशिप करवा कर । 
-क्या उपलब्धि रही ?
-प्रीतम सिवाच । श्रेष्ठ खिलाड़ी । बाद में नेशनल हाॅकी टीम में भी खेली । इन्हें बाइक हीरो  पुश उपहार में दिये गये थे ।
-और,कौन सी खिलाड़ी आपके चुनाव से आगे आईं ?
-दलाल बहनें । कमला दलाल व सुमन दलाल । सविता भी नेशनल हाकी टीम में गोलकीपर रही । सुनीता जोधकां की है और इसके अभिभावक आए थे मेरे पास । 
-कैसे महिला खेल प्रोत्साहित हों ?
-अच्छे कोच होने चाहिएं ।
-राजनीति में क्यों नहीं आईं ?
-मेरी पसंद नहीं है । रूचि नहीं । बस । प्रो साहब के लिए प्रचार पर निकलती रही । एक बार चौ देवीलाल जी ने ऑफर दिया था कि घिराय से चुनाव लड़ लो पर मन नहीं माना । वैसे भी घर का एक सदस्य ही पार जाये बहुत है ।
- अब क्या लक्ष्य ?
-समाजसेवा में खुश और प्रकृति व हरियाली में ही खुश । 
हमारी शुभकामनाएं कृष्णा सम्पत जी को ।