“धन धन रामदास गुर जिन सिरिया तीने सवारिया” सुन निहाल हुई संगत
गुरुद्वारा सोमा शाह में गुरु रामदास के प्रकाश पर्व को समर्पित कीर्तन समागम आयोजित।

रोहतक, गिरीश सैनी। हरमंदिर साहिब के संस्थापक तथा चौथे सिख गुरु श्री रामदास साहिब जी के प्रकाश पर्व को समर्पित कीर्तन समागम का आयोजन स्थानीय डीएलएफ कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा बाबा सोमा शाह में किया गया।
हेड ग्रंथी भाई गुरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दूर-दूर से पहुंची संगत ने दरबार साहिब में माथा टेक कर सुख-शांति की अरदास की। विभिन्न प्रकार के फूलों व रंग बिरंगी लाइटों से सजे दरबार हाल में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की कतारें लगी रही।
सायंकाल पाठ रहरास साहिब उपरांत बीबीयां दे जत्थे ने कीर्तन किया। समागम में हजूरी रागी बीबा मनजोत कौर ने अपनी मधुर वाणी में “धन धन रामदास गुर जिन सिरिया तीने सवारिया” और “देखा दर्शन तेरा राम” शब्द गाकर संगत को निहाल किया। इसके बाद भाई कुलदीप सिंह (हिसार वाले) ने “हम रूलते फिरते”, “गुर रामदास राखो सरनाई”, “धन धन सो जननी” का गायन कर तथा कथा सुनाकर गुरु की महिमा का बखान किया। नन्हें बच्चे प्रभजस ने कविता पाठ किया।
अरदास उपरांत श्रद्धालुओं के लिए गुरु का लंगर अटूट बरताया गया। इस दौरान सरदार चरण शाह सिंह, गुरमीत शाह सिंह, सरदार लाभ सिंह, हजूरी रागी बीबा मनजोत कौर, कुलदीप सिंह सोनी, सरदार हरिंद्र सिंह, वीरेंद्र गोसाई, हरजीत कौर, अरविंदर कौर, इशिता भाटिया, कपिल बजाज, गगनदीप सिंह, महेश चिटकारा, मनीष बजाज, सान्या सहित अन्य सेवादार व सैकड़ों की तादाद में श्रद्धालु मौजूद रहे।