केजरीवाल की दलित विरोधी मानसिकता मार्च 2022 में उजागर हो गई क्योंकि आम आदमी पार्टी ने जो दलितों से वायदे किए उनमें से कोई वादा पूरा नहीं हुआ–सुशील रिंकू

लुधियाना, 18 जुलाई, 2025: जालंधर से पूर्व सांसद,भाजपा नेता सुशील कुमार रिंकू ने लुधियाना भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की उनके साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष रजनीश धीमान भी मौजूद रहे। पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने कहा कि पंजाब की लगभग 31% दलित आबादी का वोट लेने हेतु चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने बहुत सी ऐसे घोषणा की थी जिसमें पंजाब में अगर आप की सरकार बनेंगी तो पंजाब का उपमुख्यमंत्री दलित समाज से होगा।लेकिन साढ़े तीन साल हो गए सरकार को बने हुए पर उपमुख्यमंत्री अभी तक नहीं बनाया गया।रिंकू ने कहा कि आप के प्रमुख नेताओं ने वादा किया था कि सरकार बनते ही एक विशेष एस आई टी का गठन होगा जिसमें दलितों के खिलाफ हुए अत्याचारों और झूठे केसों की जिम्मेदारी तय करेंगे और कड़ी सजा की सिफारिश करेंगे।भाजपा नेता रिंकू ने प्रेस वार्ता के दौरान बेअदबी कानून को राजनीति से प्रेरित बताया।उन्होंने कहा कि साढ़े तीन साल तक उनको
बेअदबी कानून लाने की याद नहीं आई।अब चुनाव नजदीक आते ही सरकार को इस कानून की याद आ गई।उन्होंने कहा कि इस विधेयक की सबसे बड़ी खामियों में से एक धार्मिक ग्रंथों की सुरक्षा के प्रति इसका चयनात्मक और पक्षपातपूर्ण दृष्टिकोण है। हालाँकि इसमें गुरु ग्रंथ साहिब, गुटका साहिब, भगवद् गीता, कुरान और बाइबिल शामिल हैं, लेकिन यह बौद्ध, जैन और पारसी धर्म के पवित्र ग्रंथों की पूरी तरह से उपेक्षा करता है। यह पक्षपात न केवल धार्मिक भेदभाव को दर्शाता है, बल्कि कानून के तहत समानता की भावना का भी उल्लंघन करता है। इसके अतिरिक्त, यह विधेयक पंजाब की समृद्ध लोक परंपराओं और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण धार्मिक प्रथाओं की भी अनदेखी करता है, जो यहाँ के लोगों की पहचान में गहराई से निहित हैं। केवल मुख्यधारा के धार्मिक ग्रंथों पर ध्यान केंद्रित करके और विविध आध्यात्मिक अभिव्यक्तियों की उपेक्षा करके, यह विधेयक अपनी संकीर्ण दृष्टि और दोषपूर्ण मंशा को प्रकट करता है।
इस मौके पर भाजपा के सीनियर नेता डॉ. डी.खोसला,जिला महामंत्री यशपाल जनोत्रा, उपाध्यक्ष डाक्टर निर्मल नय्यर,एस.सी.मोर्चा के अध्यक्ष अजय पाल दिसावर,जिला प्रेस सचिव डा सतीश कुमार,एस.सी मोर्चा के जिला महामंत्री विजय खटक प्रेस वार्ता में मौजूद थे।