फैंसी ड्रेस में काव्या, क्ले मॉडलिंग में सिद्धि रहे अव्वल
बाल दिवस प्रतियोगिता का आगाज।

रोहतक, गिरीश सैनी। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की रोहतक शाखा द्वारा स्थानीय बाल भवन में बाल दिवस प्रतियोगिताओं का बुधवार को जिला बाल कल्याण अधिकारी सोमदत्त खुंडिया ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। ये प्रतियोगिताएं 17 अक्टूबर तक जारी रहेंगी।
नोडल अधिकारी अशोक कुमार शर्मा ने बताया पहले दिन प्रथम समूह कक्षा पहली से पांचवी के विद्यार्थियों के बीच समूह गान, समूह नृत्य, बेस्ट ड्रामेबाज, फैंसी ड्रेस, कार्ड मेकिंग, नृत्य, गायन, क्विज, लेखन, पोस्टर मेकिंग, क्ले मॉडलिंग आदि प्रतियोगिताएं संपन्न हुई।
एकल नृत्य में अगस्त्य इंटरनेशनल स्कूल, समूह नृत्य में आईपीएस इंटरनेशनल स्कूल, बेस्ट ड्रामेबाज में आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल की मौल्या, फैंसी ड्रेस में पठानिया पब्लिक स्कूल की काव्या, क्ले मॉडलिंग में जैड ग्लोबल स्कूल की सिद्धि, कार्ड मेकिंग में आर्यन पब्लिक स्कूल की दीक्षा, लेखन प्रतियोगिता (अंग्रेजी) में पठानिया वर्ल्ड कैंपस स्कूल की नव्या सिंह और हिंदी लेखन प्रतियोगिता में मॉडल स्कूल (सेक्टर 4) की अनाइसा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।