कंगना और सरकार आमने सामने : जुबान पर चला दिया बुलडोजर 

कंगना और सरकार आमने सामने : जुबान पर चला दिया बुलडोजर 
कमलेश भारतीय।

-कमलेश भारतीय 
लीजिए कंगना और महाराष्ट्र सरकार आमने सामने आ गयीं । कमाल है न  ? रिया चक्रवर्ती जेल पहुंच गयी और कंगना मंडी से मुम्बई के लिए रवाना हो गयी । रास्ते में पूजा भी की । फिर मोहाली यानी चंडीगढ़ के एयरपोर्ट पर । रिया के बाद कंगना बनीं मीडिया का आकर्षण । मंडी से लेकर मुम्बई तक सारा फोकस कंगना पर । इधर कंगना ने हुंकार भरी कि मैं नौ सितम्बर को आ रही हूं ,मुम्बई । कर लो जो करना है । उधर महाराष्ट्र सरकार ने बीएससी को काम पे लगा दिया कि रहोगी कहां ? ऑफिस को गैरकानूनी बता कर तोड़ने का आदेश जारी ही नहीं किया बल्कि बुलडोजर ही चलवा दिया । असल में यह बुलडोजर कंगना की जबान पर चलाया गया है । याद है आपको ? एक बार कपिल शर्मा ने एक पोस्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग कर दी थी और उन दिनों शिवसेना व भाजपा में गठबंधन था । उसी दिन कपिल शर्मा के ऑफिस में भी बहुत सारी अनियमितताएं पाई गयी थीं । यह अजब संयोग है कि सत्ता का दुरूपयोग ? आवाज़ उठाना गुनाह है क्या? विरोध की आवाज़ बुलंद करना  गुनाह है क्या ? मुम्बई को नशामुक्त करने की आवाज़ उठाना गलत है क्या ? क्या मुम्बई की सारी आमदनी ड्रग्स के कारोबार से ही होती है जैसे हमारी बाकी राज्य सरकारें कोरोना में भी चिंतित रहीं कि किसी तरह शराब के ठेके खुले जाएं । आमदन गलत तरीकों से होगी तो समाज स्वस्थ कहां से होगा ? 
सुशांत के मामले में बहन रिया के जेल जाने के बाद बहन ने कहा है कि भगवान् हमारे साथ है । बिल्कुल सही । रिया तो सारी चैट डिजोल्व करके घर छोड़ कर गयी थी लेकिन रिवाईव करने से वह चैट मिली जिससे रिया और उसका भाई शौविक गिरफ्तार किये गये । सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालयान की आत्महत्या की कहानी को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के विधायक बेटे आदित्य ठाकरे के साथ जोड़ कर देखा जा रहा है और ऐसी बातें आ रही हैं कि सुशांत इस मुद्दे को लेकर प्रेस वार्ता की बात कर रहे थे । इससे जब रिया के रोके नहीं रुके तब उसने यह बात सही जगह पहुंचा दी और यह भी कहा कि वह सुशांत को मानसिक तौर पर कमजोर साबित कर देगी । प्रसिद्ध निदेशक महेश भट्ट की चैट भी बहुत कुछ बता रही है और भेद खोल रही है । कितने भेद अभी खुलने बाकी हैं ? आखिर सत्ता का ऐसा खुला दुरूपयोग ? नोटिस चस्पां करने के बाद जवाब का इंतजार भी नहीं किया ?