कमलेश भारतीय के नये कहानी संकलन 'यह आम रास्ता नहीं है' का लोकार्पण आज
कोरोनाकाल के अनलॉक काल मे "व्यंग्य यात्रा" शुक्रवार 16 अक्टूबर को अपना पहला आयोजन करने जा रहा है। सीमित साधनों और कोरोना से सावधानी पालन की आवश्यकता के कारण आमंत्रित की संख्या सीमित है।
आयोजन है इस समूह के सदस्य कमलेश भारतीय के नये कहानी संकलन 'यह आम रास्ता नहीं है' का लोकार्पण। लोकार्पण करेंगे भाषाविद् एवं सजग पत्रकार राहुल देव। कहानी संकलन 'इंडिया नेटबुक्स ने प्रकाशित किया है और वह कार्यक्रम के सह संयोजक भी हैं। कमलेश भारतीय हरियाणा ग्रन्थ अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष एवं ट्रिब्यून के संपादकीय विभाग में अपनी महत्वपूर्ण भूमिकाएं भी निभा चुके हैं।
cityairnews 

