कमलेश भारतीय 28 नवम्बर को अकादमी अवार्ड से होंगे सम्मानित  

कमलेश भारतीय 28 नवम्बर को अकादमी अवार्ड से होंगे सम्मानित  
कमलेश भारतीय।

जालंधर की पंजाब कला साहित्य अकादमी की ओर से कमलेश भारतीय को अकादमी अवार्ड  28 नवम्बर को के एल सहगल सभागार, जालंधर में आयोजित समारोह में प्रदान किया जायेगा । इसके लिए कमलेश भारतीय ने पंकस के अध्यक्ष सिमर सदोष का हार्दिक आभार व्यक्त किया है। उनका कहना है कि यह अकादमी का सर्वोच्च सम्मान है पर सम्मान सम्मान होता है । मुझे मेरे पंजाब और मेरे पुराने लेखन केंद्र ने याद किया है । इससे बड़ा और क्या सम्मान हो सकता है।
यहाँ बताया जाता है कि कमलेश भारतीय के अब तक तेरह कथा संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं जिनमें पांच लघुकथा संग्रह और सात कथा संग्रह हैं और एक इंटरव्यूज पर आधारित पुस्तक है -यादों की धरोहर । भारतीय की सन् 2003 में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की ओर से कथा संग्रह 'एक संवाददाता की डायरी' पर और हरियाणा साहित्य अकादमी की ओर से सन् 2010 में पत्रकारिता पर लाला देशबंधु गुप्त पुरस्कार मिल चुके हैं । इसी प्रकार सबसे पहले पुरस्कार मिला सन् 1985 में भाषा विभाग , पंजाब की ओर से प्रथम कथा संग्रह 'महक से ऊपर ' पर श्रेष्ठ कृति पुरस्कार । इस सहित अनेक पुरस्कार मिल चुके हैं ।