इंटरव्यू/गुजवि के विकास व यूनियन के सही कदम से काम करूंगा: इंद्राज

इंटरव्यू/गुजवि के विकास व यूनियन के सही कदम से काम करूंगा: इंद्राज
इंद्राज।

-कमलेश भारतीय 
गुजवि के कर्मचारी संगठन के कल संपन्न चुनाव में भारी मतों से विजयी अध्यक्ष  इंद्राज ने बातचीत में कहा कि उनका लक्ष्य गुजवि का विकास और यूनियन का सही सही काम करना है । यूनियन यूनियन के तरीके से काम करे । वैसे इंद्राज कर्मचारी संगठन में पहले से सक्रिय हैं और उनके पास अनुभव भी है । वे दो बार सन् 1999 व सन् 2001 में  संगठन के महासचिव रह चुके हैं । इसके अतिरिक्त समाजसेवा के तौर पर संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास सभा के दो दो बार अध्यक्ष और दो दो बार ही महासचिव रह चुके हैं ।
-मूलरूप से कहां से हो ?
-फतेहाबाद जिले के वनमंदोरी गांव से ।
-शिक्षा कितनी और कहां कहां हुई ? 
-वनमंदोरी में प्रारम्भिक शिक्षा । उसके बाद भट्टूकलां में जमा दो । फिर फतेहाबाद के एम एम काॅलेज से ग्रेजुएशन । जाट काॅलेज, हिसार से एम ए । एम ए दो विषयों में इक्नामिक्स और पोलिटिकल साइंस में । बी एड भी ।
-गुजवि में कब से और आजकल किस पद पर? 
-अप्रैल 15 , 1997 से । आजकल डिप्टी सुपरिटेंडेंट जनरल ब्रांच । 
-इससे पहले कोई जाॅब ?
-वनावाली में एडहाॅक टीचर रहा ।
-क्या करना चाहते हो कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष बन जाने पर?
-वेल्फेयर । न केवल कर्मचारियों का बल्कि गुजवि का भी । बिना किसी भेदभाव  के कर्मचारियों की समस्यायें हल करवाना । प्रशासन से तालमेल और विकास की डगर । बस ।
-शौक क्या हैं ? 
-समाजसेवा । और कुछ नहीं ।
हमारी शुभकामनाएं गुजवि कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष इंद्राज को ।