ऑनलाइन हेल्दी रेसिपी प्रतियोगिता में काजल प्रथम
रोहतक, गिरीश सैनी। पोषण सप्ताह के अंतर्गत इंटर कॉलेज हेल्दी रेसिपी प्रतियोगिता के तहत महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय में आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता में पांच महाविद्यालयों से 9 छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में बीपीएस खानपुर की काजल प्रथम, एमकेजेके की प्रिंससा व वैश्य महिला महाविद्यालय रोहतक की भूमि दूसरे तथा राजकीय महिला महाविद्यालय रोहतक की हर्षिता व एमकेजेके की काजल तीसरे स्थान पर रही। आदर्श महिला महाविद्यालय भिवानी की कशिश बंसल को सांत्वना पुरस्कार मिला। विजेता छात्राओं को ई-प्रमाणपत्र दिए गए।
Girish Saini 

