अंडर 23 एशिया चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनी ज्योति, सृष्टि और रीना

अंडर 23 एशिया चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनी ज्योति, सृष्टि और रीना

सांपला, गिरीश सैनी। राजकीय महाविद्यालय, सांपला की तीन महिला पहलवानों ने 18 से 26 जून 2025 तक वियतनाम में होने वाली अंडर 23 एशिया चैंपियनशिप 2025 के लिए भारतीय टीम में जगह बनाई है। इंदिरा गांधी स्टेडियम, दिल्ली में हुई ट्रायल प्रतियोगिता जीतकर इस चैंपियनशिप में भारतीय टीम में जगह पक्की करने वाली खिलाड़ियों में 55 किग्रा में रीना, 68 किग्रा में सृष्टि और 72 किग्रा में ज्योति शामिल हैं।

प्राचार्य डॉ परम भूषण आर्य ने तीनों खिलाड़ियों को बधाई दी। शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ जयपाल ने भी तीनों खिलाड़ियों के सुनहरे भविष्य की कामना की।