जेआरबीएल स्कूल का रजत जयंती समारोह आयोजित

रजत जयंती समारोह, जेआरबीएल स्कूल रोहतक, वैश्य एजुकेशन सोसाइटी, राजेश जैन मुख्य अतिथि, विद्यालय सांस्कृतिक कार्यक्रम

जेआरबीएल स्कूल का रजत जयंती समारोह आयोजित

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय जनता कॉलोनी स्थित जीवन राम बशेशर लाल (रानीलावाला) सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल (जेआरबीएल) का रजत जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। बतौर मुख्य अतिथि, समाजसेवी राजेश जैन ने वैश्य एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष विकास गोयल, पवन कुमार मित्तल, प्रेमलता सुरेका, रमेश चंदगुप्ता, रश्मि गोयल, ललित गोयल व संजय कुमार वर्मा के साथ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यालय के एमडी अमित महमियां, निदेशक अमन गर्ग व सरोज गर्ग और प्राचार्य कृष्ण सिंह खोखर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

 

स्कूली बच्चों ने विविध राज्यों की संस्कृति और सामाजिक संदेशों पर आधारित रंगारंग प्रस्तुतियां दी। दिव्या को टीचर ऑफ द ईयर और हर्षिता जैन को स्टूडेंट ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया। साथ ही शैक्षणिक व खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।

 

मुख्य अतिथि राजेश जैन ने कहा कि विद्यालय केवल पढ़ाई का स्थान नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण और व्यक्तित्व निर्माण का केंद्र होता है। उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं और उनके सर्वांगीण विकास के लिए स्किल डेवलपमेंट पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में उत्कृष्टता,अनुशासन और दृढ़ संकल्प अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बच्चों द्वारा आयोजित गणित, विज्ञान और कला की लघु प्रदर्शनी की सराहना की। प्राचार्य कृष्ण सिंह खोखर ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ।