शोध आधारित खबरें आंकड़ों सहित प्रकाशित करें पत्रकारः अशोक छाबड़ा

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में जीजेयू में परिसंवाद कार्यक्रम।

शोध आधारित खबरें आंकड़ों सहित प्रकाशित करें पत्रकारः अशोक छाबड़ा

हिसार, गिरीश सैनी। सकारात्मक पत्रकारिता ही देश सामाजिक व आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है। पत्रकारों को शोध आधारित खबरें आंकड़ों सहित प्रकाशित करनी चाहिए। हरियाणा सरकार पत्रकारों को विशेष सुविधा देने के लिए हमेशा तत्पर है। ये विचार मुख्यमंत्री हरियाणा के मीडिया सलाहकार अशोक छाबड़ा ने गुरु जम्भेश्वर विवि के जनसंचार विभाग व जम्भ शक्ति संस्था के संयुक्त तत्वावधान में विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक दिवसीय परिसंवाद कार्यक्रम में रखे।

इस दौरान हरियाणा के पत्रकारों को उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए सम्मानित किया गया। अशोक छाबड़ा ने पत्रकारिता की बढ़ती चुनौतियों का सामना करने के लिए विषयवस्तु यानि कंटेंट पर आधारित पत्रकारिता पर विशेष बल दिया।

इस कार्यक्रम के निदेशक एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष प्रो. मनोज दयाल ने सभी अतिथियों व  पत्रकारों का स्वागत किया। उन्होंने पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चर्चा करते हुए कहा कि जहां स्वतंत्रता है वहीं जिम्मेदारी भी है। भारत में मीडिया स्वतंत्र रूप से कार्य करता है और अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहा है। उन्होंने बताया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से मीडिया को डरने की जरूरत नहीं है। इससे सभी को सीख कर आगे बढ़ने की जरूरत है।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. मिहिर रंजन पात्र ने कहा कि ये कार्यक्रम विभिन्न मीडिया क्षेत्रों में काम करने वाले पत्रकारों के सम्मान में किया गया है।

जम्भ शक्ति संस्था के अध्यक्ष विकास गोदारा ने धन्यवाद व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में लगभग 250 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान प्रो. उमेश आर्य, डॉ. सुनैना, डॉ. कुसुम लता, डॉ. भूपेन्द्र सिंह सहित विद्यार्थी व शोधार्थी मौजूद रहे।