पत्रकारिता के छात्रों ने ली रैगिंग के खिलाफ शपथ

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में मंगलवार को आयोजित शिक्षक-विद्यार्थी संवाद कार्यक्रम में एंटी रैगिंग के मुद्दे पर गंभीर चर्चा हुई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विवि परिसर को रैगिंग-मुक्त बनाना और विद्यार्थियों में जागरूकता फैलाना था।
प्राध्यापक सुनित मुखर्जी ने विद्यार्थियों ने किसी भी प्रकार की रैगिंग न करने तथा मीडिया के छात्र होने के नाते समाज में रैगिंग के विरुद्ध जनजागरूकता फैलाने की शपथ दिलाई। प्राध्यापक सुनित मुखर्जी और डॉ. नवीन कुमार ने विद्यार्थियों को जागरूक रहकर रैगिंग जैसी घटनाओं का विरोध करने तथा ज़रूरत पड़ने पर संबंधित अधिकारियों को सूचित करने का आह्वान किया। अंत में विद्यार्थियों ने रैगिंग मुक्त परिसर के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प दोहराया।