लेखन कौशल पर ध्यान केंद्रित करें पत्रकारिता के विद्यार्थीः प्रो. मनोज दयाल
रोहतक, गिरीश सैनी। मीडिया क्षेत्र तथा मीडिया शिक्षण एवं शोध में क्रांतिकारी परिवर्तन हुए हैं। मीडिया अध्ययन के विद्यार्थियों को बदलते हुए मीडिया प्रतिमान के साथ तालमेल करना होगा। साथ ही न्यू मीडिया के टूल्स तथा टेक्नोलॉजी भी सीखने होंगे। ये विचार वरिष्ठ मीडिया शिक्षाविद तथा जीजेयू, हिसार के सेवानिवृत प्रोफेसर डॉ मनोज दयाल ने एमडीयू के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में आयोजित विशेष संवाद सत्र में साझा किए।
प्रो. मनोज दयाल ने कहा कि पत्रकारिता को शोध के साथ जोड़कर प्रिसीजन जर्नलिज्म का ध्येय पूरा किया जा सकता है। पत्रकारिता क्षेत्र में पदार्पण करने के इच्छुक विद्यार्थियों को शोध परक मनोवृति विकसित करना होगा। उन्होंने विद्यार्थियों से लेखन कौशल पर ध्यान केंद्रित करने का परामर्श दिया और सोशल मीडिया का उपयोग सावधानीपूर्वक करने की सलाह भी दी। वर्तमान मीडिया परिदृश्य बारे प्रो. मनोज दयाल ने विद्यार्थियों को अवगत कराया।
इस संवाद कार्यक्रम में प्राध्यापक सुनित मुखर्जी ने प्रो. मनोज दयाल का परिचय दिया तथा सत्र संचालन किया। स्वागत भाषण प्राध्यापक डॉ नवीन कुमार ने दिया। आभार प्रदर्शन शोधार्थी प्रिया ने किया।
Girish Saini 

