जेएनवी के छात्रों ने किया आईएचएम का शैक्षणिक भ्रमण
रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय तिलयार स्थित होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम) में जवाहर नवोदय विद्यालय, झज्जर के 110 विद्यार्थियों के दल ने शैक्षणिक भ्रमण किया। छात्रों को आईएचएम के व्याख्याता विकास देशवाल, मीनाक्षी, सौरव सपरा एवं उमेश कुमार ने पर्यटन एवं आतिथ्य उद्योग के विस्तार, रोजगार अवसरों तथा होटल प्रबंधन पाठ्यक्रमों की जानकारी दी।
विद्यार्थियों ने आईएचएम की विभिन्न प्रशिक्षण सुविधाओं का अवलोकन किया और कार्यप्रणाली को समझा। स्कूल प्राचार्य राजेश गुप्ता एवं नवीन मलिक ने इस आयोजन के लिए आईएचएम प्राचार्य शंभू नाथ गौतम तथा स्टाफ सदस्यों का आभार जताया।
Girish Saini 


