राज्यपाल और केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर पानी का मुद्दा उठाएगी जजपा
10 जून से 10 जुलाई तक चलेगा पार्टी का सदस्यता अभियान।

रोहतक, गिरीश सैनी। पंजाब से हरियाणा को भाखड़ा और एसवाईएल नहर का पानी दिलाने की मांग को लेकर जननायक जनता पार्टी जल्द ही हरियाणा और पंजाब के राज्यपालों से मुलाकात करेगी। साथ ही पार्टी के सभी पोस्टरों में पूर्व मुख्यमंत्री स्व. ओमप्रकाश चौटाला का चित्र भी लगाया जाएगा। यह निर्णय शुक्रवार को रोहतक में हुई पार्टी की प्रदेश स्तरीय बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता जजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने की। बैठक में पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सहित पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी और जिला प्रवक्ता भी शामिल हुए।
बैठक में प्रदेश भर में पार्टी का सदस्यता अभियान 10 जून से 10 जुलाई तक चलाए जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही जजपा का प्रदेश कार्यालय भी अब रोहतक में ही स्थापित किया गया है, जिसका शुभारंभ डॉ. अजय सिंह चौटाला ने किया। यह भी निर्णय लिया गया कि हर माह की 5 और 20 तारीख को रोहतक कार्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि आज हरियाणा पेयजल संकट का सामना कर रहा है, लेकिन प्रदेश और केंद्र सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। इसी कारण अब तक एसवाईएल व भाखड़ा के पानी पर हमारे हक में फैसला आने के बावजूद भी प्रदेश को उसका हक नहीं मिला। उन्होंने बताया कि कि पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व पार्टी प्रदेशाध्यक्ष बृज शर्मा की अध्यक्षता में एक 11 सदस्यीय कमेटी जल्द ही दोनों राज्यों के राज्यपाल के अलावा केंद्रीय जल शक्ति व बिजली मंत्री से मुलाकात करेगी और ज्ञापन सौंप कर जल्द ही ठोस कदम उठाने की मांग करेगी। उन्होंने कहा कि इस मुलाकात के बाद भी पानी से जुड़ा यह गंभीर मसला हल नहीं होता है तो जेजेपी अन्य मजबूत विकल्प पर विचार कर बड़ा कदम उठाएगी।
बैठक उपरांत पत्रकारों से बातचीत में दुष्यंत चौटाला ने प्रदेश सरकार पर पानी के मुद्दे पर गंभीर न होने का आरोप लगाते हुए कहा कि 3 मई को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के सभी दलों की आल पार्टी मीटिंग बुलाई थी, जिसमें सभी दलों ने सरकार का साथ दिया था। लेकिन मुख्यमंत्री अब तक न तो केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से मिले और न ही प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मुलाकात का समय मांगा। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दृष्टि से रोहतक के महत्वपूर्ण केंद्र होने के कारण पार्टी का प्रदेश कार्यालय रोहतक में ही स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कैथल में हुए जमीन घोटाला का मुद्दा उठाते हुए इस घोटाले की जांच पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से कराए जाने की मांग की।
दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा में बुढ़ापा पेंशन न बढ़ाये जाने को लेकर भी प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि जेजेपी जब सरकार में थी तो उसके दबाव में हर साल 250 रूपए पेंशन बढाई जाती थी। लेकिन अब सरकार पेंशन बढाना ही भूल गई।