जाट कॉलेज का छात्र अंशु एनएसएस स्टेट अवार्ड के लिए चयनित
 
                        रोहतक, गिरीश सैनी। अखिल भारतीय जाट सूरमा स्मारक महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवक अंशु नांदल को हरियाणा उच्च शिक्षा विभाग (डीजीएचई) द्वारा प्रदान किए जाने वाले राज्य स्तरीय एनएसएस स्टेट अवार्ड 2022-23 के लिए चयनित किया गया है।
प्राचार्य डॉ. जोगेंद्र सिंह दहिया ने छात्र अंशु को बधाई दी। उन्होंने बताया कि छात्र अंशु को 12 जनवरी 2025 को राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान एसएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुशीला डबास, डॉ. सुभाष धतरवाल, डॉ. शीशपाल राठी सहित अन्य मौजूद रहे।
 
                             
                 Girish Saini
                                    Girish Saini                                 
 
         
         
        

 
                                    
                                 
 
 
 
