जन सेवा संस्थान ने भिवानी अस्पताल में 25 मरीजों का निःशुल्क नेत्र ऑपरेशन करवाया
 
                        रोहतक, गिरीश सैनी । जन सेवा संस्थान द्वारा 25 जरूरतमंद मरीजों की आंखों का निशुल्क आपरेशन करवाया गया। संस्थान द्वारा सभी मरीजों को भोजन, यातायात, दवा, ऑपरेशन का सामान, लेंस, चश्मा आदि सुविधाएं प्रदान की गई।
यह ऑपरेशन भिवानी के जालान अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किए गए। संस्थान प्रमुख डॉ स्वामी परमानंद ने बताया कि हर महीने के पहले शनिवार को आंखों का जांच शिविर लगाया जाता है। रोगियों को आवश्यकतानुसार दवा दी जाती है। जिन मरीजों को ऑपरेशन योग्य पाया जाता है, उनका ऑपरेशन करवाया जाता है।
 
                             
                 Girish Saini
                                    Girish Saini                                 
 
         
         
        

 
                                    
                                 
 
 
 
