दिखावे से बचने का सुझाव दिया जैन संत ने

रोहतक, गिरीश सैनी। स्थानीय रेलवे रोड स्थित जैन स्थानक में जैन संत मनीष मुनि, अतिमुक्त मुनि और अनुराग मुनि के सानिध्य में आयोजित महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह में धर्म प्रेमियों ने भाग लिया। महाराजा अग्रसेन विकास ट्रस्ट के चेयरमैन राजेश जैन, अध्यक्ष सुशील गुप्ता, शंकर लाल, देशराज बंसल, राजीव जैन, मंजू गर्ग, लोकेश जैन, नरेश जैन सहित अन्य गणमान्य इस दौरान मौजूद रहे।
जैन संत मनीष मुनि ने समाज में बढ़ रही होड़ व दिखावे पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि दिखावे के कारण आम व्यक्ति कर्ज के बोझ तले दब रहा है। उन्होंने विवाह आदि समारोह दिन में करने औऱ सामूहिक विवाह आदि करने का सुझाव दिया।
समाजसेवी राजेश जैन ने महाराजा अग्रसेन के ‘एक ईंट, एक रुपया’ सिद्धांत को जीवन में अपनाने का आह्वान करते हुए कहा कि समाज से कुरीतियां दूर होने पर ही वास्तविक प्रगति संभव है। इस दौरान ट्रस्ट द्वारा ड्राइंग व निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले स्कूलों के अध्यापकों को सम्मानित किया गया।