सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान की अध्यक्षता में जेल लोक अदालत आयोजित
जिला जेल में बंदियों व कैदियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर 28 मई को।

रोहतक, गिरीश सैनी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश नीरजा कुलवंत कलसन के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान की अध्यक्षता में जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया।
सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने जेल लोक अदालत में तीन मुकदमों की सुनवाई की तथा मौके पर एक बंदी को रिहा किया गया। उन्होंने कैदियों से मुलाकात कर उन्हें सर्वोच्च न्यायालय एवं उच्च न्यायालय में अपील करने संबंधित विस्तृत जानकारी दी। सीजेएम डॉ. तरन्नुम खान ने कहा कि 28 मई 2025 को जिला जेल में बंदी व कैदियों के स्वास्थ्य की जांच के लिए एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।