अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त करना हर व्यक्ति का अधिकार है: सीएमओ डा. अनिल 

अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त करना हर व्यक्ति का अधिकार है: सीएमओ डा. अनिल 

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के फार्मास्युटिकल साइंसेज विभाग द्वारा यूथ रेड क्रॉस समिति के सहयोग से विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया।
माय हेल्थ, माय राइट विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में सीएमओ डा. अनिल बिरला ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की और स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला। डा. अनिल बिरला ने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त करना हर व्यक्ति का अधिकार है। उन्होंने स्वस्थ जीवन शैली जीने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया और स्वस्थ रहने तथा स्वास्थ्य बारे समाज में जागरूकता की अलख जगाने की बात कही।
फार्मेसी विभाग के अध्यक्ष प्रो. हरीश दुरेजा ने प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया और कार्यक्रम की थीम पर प्रकाश डाला। वाईआरसी कार्यक्रम समन्वयिका प्रो. अंजू धीमान ने आभार जताया। इस दौरान स्लोगन राइटिंग तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें यूटीडी के विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। कार्यक्रम में फार्मेसी विभाग के प्राध्यापक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।