कम्बाईन हार्वेस्टर के साथ सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम लगाना अनिवार्यः उपायुक्त सचिन गुप्ता

पराली जलाने की घटनाओं की जांच के लिए टीमें गठित

कम्बाईन हार्वेस्टर के साथ सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम लगाना अनिवार्यः उपायुक्त सचिन गुप्ता

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एवं वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की हिदायतों की अनुपालना में जिला में सभी कम्बाईन हार्वेस्टर के लिए सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम अर्थात एसएमएस लगाना अनिवार्य किया गया है। जारी आदेशों के तहत जिला में सभी कम्बाईन हार्वेस्टर को एसएमएस अनिवार्य रूप से साथ लगाना होगा। आदेशों की उल्लंघना करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा है कि जिला प्रशासन द्वारा पराली जलाने की घटनाओं की धरातल पर जांच के लिए प्रवर्तन टीमें/ पराली प्रोटेक्शन फोर्स गठित की गई है। पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए उपमंडल अधिकारी नागरिक एवं पुलिस उपाधीक्षक को उपमंडल नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।अधिकारियों को पराली जलाने की घटनाओं पर निगरानी करने के साथ-साथ यह निर्देश दिए गए हैं कि धान की कटाई के लिए केवल एसएमएस युक्त कम्बाईन हार्वेस्टर को ही अनुमति दी जाए।