ईशा मिस फेयरवेल, कंचन मिस पर्सनालिटी बनी
रोहतक, गिरीश सैनी। महारानी किशोरी जाट कन्या महाविद्यालय के स्नातक विभाग द्वारा शनिवार को फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। प्राचार्या डॉ रश्मि लोहचब ने सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। ईशा को मिस फेयरवेल, कंचन को मिस पर्सनालिटी, गुंजन को मिस सनशाइन और नेहा को मिस स्वीटहार्ट का खिताब मिला। इस दौरान डॉ सविता मलिक, सोफिया जाखड, डॉ सुनीता देशवाल, नीलम, आशा खरब मौजूद रहे।
Girish Saini 

