आईपीआर विशेषज्ञ डॉ. अग्रवाल ने डेफेटेरिया को प्रेरणादायी और अनुकरणीय मॉडल बताया
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू परिसर में संचालित समावेशी फूड-ट्रक स्टार्टअप डेफेटेरिया का बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) और इनोवेशन विशेषज्ञ डॉ. धनपत राम अग्रवाल ने भ्रमण किया। उन्होंने डेफेटेरिया की नवाचारी और समावेशी अवधारणा को सराहते हुए कहा कि ये समावेशिता को बढ़ावा देने वाली इनोवेशन वैश्विक स्तर पर आर्थिक विकास और समृद्धि को गति दे सकती है।
डॉ. अग्रवाल ने वहां कार्यरत श्रवण-बाधित (डेफ) युवाओं से संवाद किया, उनके कार्य-प्रशिक्षण, सेवा-प्रक्रिया और आत्मनिर्भरता के अनुभव सुने तथा इस पहल को प्रेरणादायी और अनुकरणीय मॉडल बताया। निदेशक आईएचटीएम प्रो. आशीष दहिया ने डॉ. अग्रवाल का स्वागत किया। इस दौरान आईएचटीएम के डॉ. सुमेघ, डॉ. मनोज, डॉ. शिल्पी, डॉ. अनूप सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
Girish Saini 


