एमडीयू में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम 21 जून को

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू में स्टूडेंट वेलफेयर आफिस, सेंटर फॉर योगिक स्टडीज, खेल निदेशालय तथा फिजिकल एजुकेशन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा।
कुलसचिव डा. कृष्णकांत ने बताया कि खेल परिसर स्थित डा. मंगल सेन जिम्नैजियम हाल में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्षा डा. शरणजीत कौर बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगी। कुलपति प्रो. राजबीर सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। यह कार्यक्रम प्रात: 6.30 बजे से प्रारंभ होगा।