अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी से एमडीयू के ग्लोबल ब्रांडिंग का रास्ता प्रशस्त होगाः कुलपति प्रो राजबीर सिंह

एमडीयू में फॉस्टरिंग ग्लोबल कोलाबोरेशन इन हायर एजुकेशन विषयक अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी 1-2 अप्रैल को।

अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी से एमडीयू के ग्लोबल ब्रांडिंग का रास्ता प्रशस्त होगाः कुलपति प्रो राजबीर सिंह

रोहतक, गिरीश सैनी। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) का सेंटर फॉर इंटरनेशनल एकेडमिक अफेयर्स (सी.आइ.ए.ए.) 1-2 अप्रैल को इंटरनेशनल कांफ्रेंस का आयोजन कर रहा है। 'फॉस्टरिंग ग्लोबल कोलाबोरेशन इन हायर एजुकेशन' विषयक इस अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रतिष्ठित शिक्षाविद, प्रोफेशनल एक्सपर्टस पूरे विश्व से भाग ले रहे हैं।

डीन सी.आइ.ए.ए. प्रो. ऋषि चौधरी ने बताया कि प्रतिष्ठित शिक्षाविद बालिंदर सिंह (यूएसए), प्रो. पवन बुधवार (यूके), प्रो. ओपी धनखड़ (यूएसए), डा. सुमन ग्रेवाल (यूएसए), डा. जोगेन्द्र सिंह (यूएसए), हरिन्द्र पनेसर (यूएसए), डा. लक्ष्मी (यूके), डा. मंजीत कौर(यूएसए), डा. किरण गुलिया(यूके), डा. गजेन्द्र अहलावत (कनाडा) समेत अन्य शिक्षाविद इस दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में भाग लेंगे।

इस दो दिवसीय संगोष्ठी का उद्घाटन सत्र 1 अप्रैल को प्रातः 10:00 बजे टैगोर सभागार में आयोजित किया जाएगा। 1 अप्रैल को दोपहर 12:00 बजे से 1:30 बजे तक विदेश में विद्यार्थियों के शैक्षणिक अवसर पर विशेष सत्र का आयोजन किया जाएगा। 1 तथा 2 अप्रैल को विदेश में शैक्षणिक तथा शोध अवसरों बारे तकनीकी सत्र में मंथन होगा। 2 अप्रैल को प्रातः 11:30 बजे से 1:00 बजे तक विशेष व्याख्यान होंगे। 2 अप्रैल को दोपहर 2:00 बजे से 3:30 बजे तक तकनीकी सत्र तथा 3:30 बजे से 4:00 बजे तक समापन सत्र आयोजित किया जाएगा। प्रो ऋषि चौधरी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में मदवि कुलपति प्रो राजबीर सिंह अध्यक्षता करेंगे।

मदवि कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि ये दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी विश्वविद्यालय के भविष्योन्मुखी ग्लोबल रोड मैप तैयार करने में मददगार होगा। कुलपति प्रो राजबीर सिंह ने कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी से एमडीयू के ग्लोबल ब्रांडिंग का रास्ता प्रशस्त होगा।