एमडीयू में आंतरिक शिकायत समिति गठित
रोहतक, गिरीश सैनी । महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने आंतरिक शिकायत समिति (इंटरनल कंप्लेंट्स कमेटी) का गठन किया है।
कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि केमिस्ट्री विभाग की प्रो. सपना गर्ग को आंतरिक शिकायत समिति का पीठासीन अधिकारी तथा इमसॉर के प्रो. प्रदीप अहलावत, बॉटनी विभाग की प्रो. विनीता हुड्डा, सहायक कुलसचिव संगीत शर्मा, लीगल सेल इंचार्ज सुभाष नरवाल, संबंधित विभागाध्यक्ष/कार्यालय प्रभारी, मंजू सिन्हा ट्रस्ट-धरोहर हमारी की मैनेजिंग ट्रस्टी भावना चौहान को तुरंत प्रभाव से तीन वर्ष के लिए सदस्य मनोनीत किया गया है। कुलसचिव प्रो. तनेजा ने बताया कि विद्यार्थियों से संबंधित मुद्दा होने पर इस समिति में कुलपति द्वारा नामित तीन विद्यार्थियों को बतौर सदस्य शामिल किया जाएगा।
Girish Saini 

