इंटर कॉलेज रेसलिंग टूर्नामेंट की रनर अप ट्रॉफी राजकीय महाविद्यालय, सांपला के नाम
सांपला, गिरीश सैनी। राजकीय महाविद्यालय, सांपला की छात्राओं ने पहलवानी बेहतर खेल प्रदर्शन करते हुए अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में रनरअप ट्रॉफी अपने नाम की।
प्राचार्य डॉ. परम भूषण आर्य ने सभी विजेताओं का कॉलेज पहुंचने पर स्वागत किया और उन्हें बधाई दी। खेल विभागाध्यक्ष डॉ. जयपाल ने बताया कि इंटर कॉलेज रेसलिंग टूर्नामेंट के महिला वर्ग में ज्योति बेरवाल ने 76 किग्रा भार वर्ग में, सृष्टि ने 68 किग्रा भार वर्ग में और रीना ने 62 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया तथा ओवरऑल रनरअप ट्रॉफी जीती। टीम मैनेजर डॉ दीपक लठवाल ने भी सभी विजेताओं को बधाई दी।
City Air News 


