इंटर कॉलेज महिला कबड्डी टूर्नामेंट शुरू

इंटर कॉलेज महिला कबड्डी टूर्नामेंट शुरू

रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू के डॉ. मंगल सेन मल्टीपर्पज जिम्नेजियम हॉल में दो दिवसीय इंटर कॉलेज महिला कबड्डी टूर्नामेंट प्रारम्भ हुआ, जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि, सेवानिवृत्त डीएसओ व कबड्डी खिलाड़ी शर्मिला ने किया।

 

खेल निदेशिका डॉ शकुंतला बेनीवाल ने प्रारम्भ में स्वागत भाषण दिया और प्रतिभागी टीमों को शुभकामनाएं देते हुए खेल भावना से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की बात कही।


इस दौरान डॉ. रविंदर पाल (शारीरिक शिक्षा विभाग, केंद्रीय विवि , महेंद्रगढ़) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। टूर्नामेंट में मदवि से संबद्ध विभिन्न कॉलेजों की कुल 12 टीमों ने भाग लिया है।