इंटर कॉलेज महिला बास्केटबॉल टूर्नामेंट 29 दिसंबर से
रोहतक, गिरीश सैनी। एमडीयू खेल परिसर में अंतर-महाविद्यालय महिला बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 29 और 30 दिसंबर को किया जाएगा। प्रतियोगिता के लिए टीमों की रिपोर्टिंग 29 दिसंबर को सुबह 9 बजे होगी, जबकि चयन ट्रायल 30 दिसंबर को होंगे।
खेल निदेशिका डॉ शकुंतला बेनीवाल ने बताया कि इस टूर्नामेंट और चयन ट्रायल का आयोजन एमकेजेके कॉलेज, रोहतक में किया जाएगा। विवि प्रशासन ने सभी संबद्ध कॉलेजों से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार टीमों को भेजने का आग्रह किया है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों के साथ कोच और मैनेजर की उपस्थिति अनिवार्य होगी।
Girish Saini 

