समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों के शीघ्र निपटारे के निर्देश

समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों के शीघ्र निपटारे के निर्देश

रोहतक, गिरीश सैनी। उपायुक्त सचिन गुप्ता के निर्देशानुसार समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई के दौरान मौके पर उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन शिकायतों के शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए गए।

समाधान शिविर में आरटीए सचिव वीरेंद्र ढुल, नगराधीश अंकित कुमार, डीआरओ प्रमोद चहल,डीडीपीओ राजपाल चहल व डीएमसी जितेंद्र सिंह ने नागरिकों की शिकायतें सुनी। नगराधीश अंकित कुमार ने इस दौरान मौके पर उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को नागरिकों की शिकायतों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए।

उन्होंने समाधान शिविर के दौरान बैंकों, नगर निगम, बिजली, जनस्वास्थ्य विभाग, कॉमन सर्विस सेंटर, एचएसवीपी, सिंचाई विभाग तथा अन्य विभागों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई के उपरांत अधिकारियों को इन शिकायतों के निपटाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिंद्र सिंह, कार्यकारी अभियंता रामेंद्र मलिक, अरूण मुंजाल, संजीव एवं संदीप कुमार, परिवहन प्रबंधक नवीन कुमार, जिला सैनिक व अर्धसैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमांडर गोरिका सुहाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।